जनसमस्या निवारण शिविर

नारायणपुर : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण करने दिलाया भरोसा

न्यूज बस्तर की आवाज नारायणपुर, 30 सितम्बर 2024 // कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में कुमारी जैनबत्ती देहारी कुम्हारपारा द्वारा आंगनबाड़ी कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 02 में सहायिका के पद पर कार्य करवाने, कविता उसेण्डी ग्राम ओरछा तथा रजई कर्मा ग्राम आदेर द्वारा रोजगार दिलाने, श्री मिलन दास ग्राम दण्डवन द्वारा नक्सल पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिलाने, समस्त ग्रामवासी हुच्चाकोट द्वारा बाढ़ से बहा पुलिया को जल्दी बनवाने, ग्रामवासी हुड़मी ग्राम पंचायत पल्ली द्वारा बांध में मरम्मत एवं गेट बनवाने, गुडडीराम, रोमाराम, सुखदेव, बंटुलाल ग्राम गोंगला द्वारा जमीन का वन अधिकार पट्टा के संबंध में, करन कुमार गोटा ग्राम जाटलूर द्वारा हमारे परिवार को नक्सल पीड़ित मानने हेतु, श्रीमती संतोषी भोयर लाटापारा अनुग्रह राशि जमा करवाने, ईशीता बाला बंगलापारा द्वारा रोजगार दिलाने, एकता महीला क्लस्टर संगठन बिंजली द्वारा महिला एवं सहायता सीएलएफ भवन के संबंध में, अध्यक्ष ग्राम सभा ग्राम गणराज्य खैराभाट द्वारा अनुसूचित क्षेत्र ग्राम खैराभाट के पटवारी हल्का नंबर 02 खसरा नंबर 77 रकबा 24.88 हेक्टेयर घास भूमि पर गांव के बाहरी परिवारों को पुर्नवास एवं पुर्न स्थापित हेतु की गई कार्यवाही को निरस्त करने, अध्यक्ष नारायणपुर मालक परिवहन संघ द्वारा आमदई निक्को से परिवहन आरंभ करने, समस्त वार्डवासी एवं कृषक नारायणपुर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा अवैध रेत खनन् रोकने, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा चेक डेम सह पुलिया निर्माण हेतु, ग्रामवासी गरबेड़ा ग्राम पंचायत कुंदला द्वारा भटबेड़ा से गरबेड़ा तक पक्की सड़क निर्माण हेतु, जमधर, गागरू व अन्य ग्रामवासी तारागांव द्वारा नलकूप खनन की राशि दिलवाने, तेजवंत नाग ग्राम छोटेडोंगर द्वारा मोटर बाईक गैरेज दुकान खोलने हेतु कॉम्प्लेक्स देने, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जम्हरी द्वारा सांस्कृतिक मंच मे शेड निर्माण, नवनिर्मित हाईस्कूल भवन में पंखा एवं लाईट लगाने और स्कूल कैम्पस में समतलीकरण करवाने, मानकूराम मण्डावी जनपद सदस्य रेमावण्ड द्वारा ग्राम पंचायत बागबेड़ा के आश्रित ग्राम सिवनी में स्टॉप डेम स्वीकृति प्रदान करने, समस्त ग्रामवासी छोटेडोंगर द्वारा सड़क निर्माण हेतु, सचिव एवं प्राचार्य शासकीय प्राथमिक एवं विद्यालय समिति शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराने, समस्त 05 ग्रामवासी ग्राम कुम्हारीबेड़ा को ग्राम पंचायत एवं अन्य 04 ग्रामों को आश्रित ग्राम बनाने, समस्त ग्रामवासी कुम्हारीबेड़ा द्वारा ग्राम कुम्हारीबेड़ा में नया सीसी सड़क बनाने तथा सरपंच ग्राम पंचायत धौड़ाई द्वारा शिक्षक मांग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *