न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 29 जनवरी 2024 – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोंगो से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में समस्त ग्रामवासी करलखा द्वारा वनाधिकार पत्र प्रदाय करने, सरपंच द्वारा अवैध रूप से खुदाई व झाड़ू गिराने, सरपंच ग्राम पंचायत राजपुर द्वारा राजपूर के संकूल स्कूल में शिक्षक व्यवस्था हेतु, नयापारा पतुरबेड़ा द्वारा 900 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु, प्रिंसिपल नर्सिंग इंस्टीट्यूट जगदलपुर द्वारा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की शुल्क राशि प्रदाय संबंध में, ग्राम पंचायत ब्रेहबेडा द्वारा ग्रामीणों की मांग को पूरा करने, ग्रामवासी कौसलनार द्वारा डीएमएफ द्वारा संचालित प्रसव पूर्व गर्भवती सेवा केंद्रों में काउंसलर पद को सुचारू रूप से संचालन करने, सरपंच मड़ोनार द्वारा ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति दिए जाने, प्रमिला मरकाम द्वारा अंशदायी पेंशन अंतर्गत राशि आहरण करने, आश्रम अधीक्षक खड़कागांव द्वारा अधीक्षक पद को यथावत रखने, ग्राम पंचायत बिंजली द्वारा सोलर पानी टंकी देने बाबत, देवेंद्र नांबियार द्वारा रोजगार देने, ग्राम छिनारी द्वारा भृत्य की व्यवस्था करने, ग्रामवासी साकड़ीबेड़ा द्वारा सड़क निर्माण जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।