Education अनिश्चितकालीन हड़ताल

नारायणपुर : क्रमोन्नति वेतनमान के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एक बड़ा महाअभियान शुरू किया है, डीईओ,बीईओ, एवं सीईओ कार्यालय मे शिक्षकों ने दिया क्रमोन्नति हेतु आवेदन

डीईओ,बीईओ, एवं सीईओ कार्यालय मे शिक्षकों ने दिया क्रमोन्नति हेतु आवेदन

क्रमोन्नति वेतनमान के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने एक बड़ा महाअभियान शुरू किया है, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि व्याख्याता, शिक्षक को मिलेगा समयमान वेतनमान व सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति से उच्च स्तर का वेतनमान मिलेगा।

शिक्षकों ने पहले ही आवेदन देने की तैयारी पूरी कर ली थी, जिसमे सैकड़ो शिक्षकों ने बीईओ सीईओ एवं जिला शिक्षा कार्यालय नारायणपुर में अपना आवेदन जमा किया, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के मुहिम पर लगातार नारायणपुर के एलबी संवर्ग के व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक जुड़ रहे हैं और आवेदन पत्र तथ्यात्मक रूप से कॉपी कर जमा कर रहे है एवं कुछ शिक्षक तैयारी कर रहे हैं।

क्रमोन्नति सम्बन्धी शासनादेश को समझ कर लगातार आवेदन की मांग कर रहे हैं ज्ञात हो छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान को लेकर पहले भी मुहिम छेड़ा था, जिस पर जागरूक होते हुए कई शिक्षक न्यायालय तक गए, जिसमे सुझावात्मक निर्देश किया गया था।

वर्तमान में सोना साहू के प्रकरण में हाई कोर्ट के डबल बेंच के निर्णय के बाद शिक्षकों की मांग पर क्रमोन्नति विषय को पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है, इस इस महाअभियान में नारायणपुर से भी शिक्षकों का आवेदन जमा होगा, क्योकि शिक्षकों को क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान मिल जाना था।

ज्ञात हो 1998 के ऐसे शिक्षाकर्मी भी इसमें शामिल है जो मध्य प्रदेश के सरकार के समय नियुक्त हुए हैं जबकि मध्य प्रदेश शासन में वहां के अध्यापकों को क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान 2010 से प्राप्त हो चुका है, छत्तीसगढ़ में पंचायत विभाग में लगातार मांग करने के बाद भी उक्त विषय में आदेश नहीं दिया है जिससे हजारो शिक्षक ठगा महसूस कर रहे है, शिक्षकों को हर माह हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
क्रमोन्नति/ समयमान नही देने से संविलियन के बाद नए वेतनमान में वेतन का निर्धारण भी उचित ढंग से नहीं हो पाया है इस विषय को संविलियन के समय तत्कालीन शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी जी के समक्ष शासनादेश की कॉपी सहित रखा गया था जिस पर उन्होंने पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव व नगरीय निकाय विभाग के विशेष सचिव को पत्र लिखकर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने निर्देशित किया था, अगर पंचायत और नगरी निकाय विभाग से रिवाइज्ड एलपीसी जारी होता तो शिक्षा विभाग द्वारा उस एलपीसी के आधार पर नवीन वेतनमान का निर्धारण 2018 में ही संविलियन के समय हो जाता।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि वर्तमान में श्रीमती सोना साहू को उच्च न्यायालय के डबल बेंच ने क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने का आदेश दिया है, इसके संबंध में विभाग में हलचल बढ़ी है और इस विषय को लेकर पूरे प्रदेश के प्रभावित शिक्षक लामबंद हो चुके हैं जिसके तहत सभी शिक्षक आवेदन दे रहे है व कुछ लोग देने की तैयारी में है, शिक्षकों के अधिकार व उनके मांग पर आवेदन कल 26 सितम्बर व 30 सितम्बर को भी आवेदन दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि समय पर क्रमोन्नति/समयमान नही दीया जाकर प्रदेश के शिक्षकों का शोषण हुआ है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नारायणपुर के पदाधिकरियो और शिक्षको ने क्रमोन्नति /समयमान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर और जिला पंचायत नारायणपुर में आवेदन जमा किया
आवेदन जमा करने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी सचिव निर्भय साहु,दुखित साहु,उमेश रावत, निरंजन नाग,राकेश अनंत, अनिल घ्रूव,रवि यादव,चन्द्रशेखर यादव, एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *