न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर दिनांक 09.04.2024आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नारायणपुर में बीएसएफ 11वीं बटालियन , खोर गांव कैंप के श्री नारायण लाल मीणा ने केंद्रीय विद्यालय के पुस्तकालय में विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए विद्यालय के ऊर्जावान प्रभारी प्राचार्य श्री विश्वानन्द चंद्रा को पुस्तक समर्पित किए। उल्लेखनीय है कि श्री नारायण लाल मीणा अलवर ,राजस्थान के मूल निवासी हैं l
श्री नारायण लाल मीणा जी बीएसएफ के देशभक्त, वीर जवान हैं। इसके साथ ही साथ वे पुस्तक प्रेमी भी हैं। जो मातृभूमि की रक्षा के साथ ही साथ, शिक्षा के प्रचार- प्रसार में अमूल्य योगदान देते हुए ज्ञान की ज्योति जलाना चाहते हैं। उनका उद्देश्य है कि हमारे पास जो पुस्तकें हैं ।जिसे हमने उपयोग कर लिया है। इन पुस्तकों को यदि हम विभिन्न पुस्तकालय में दान कर देते हैं तो, इन पुस्तकों को ऐसे वंचित लोगों को दिया जा सकता हैl जो पुस्तक खरीदने में समर्थ नहीं हैl पुस्तकों के उपयोग हो हम
बार-बार करेंगे तो उसे पेड़ कम कटेंगे और हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैंl
प्रभारी प्राचार्य श्री विश्वानन्द चंद्राअपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- श्री नारायण लाल मीणा का यह भगीरथ प्रयास समाज और राष्ट्र के लोगों को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि हमें पुस्तकों को विभिन्न पुस्तकालय में और वंचित वर्गों को दान स्वरूप दे देना चाहिए ।जिनका प्रयोग हमने कर लिया है। पुस्तक समाज व राष्ट्र का एक आधार है। जो देश को नई दिशा प्रदान करता है।
इसी तारतम्य में विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिद्धार्थ ने विद्यालय परिवार की ओर से श्री नारायण लाल मीणा जी को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।