भाजपा ने बाजे-गाजे के साथ भरा नगर पालिका चुनाव का नामांकन
नारायणपुर। नारायणपुर नगर पालिका चुनाव हेतु भारतीय जनता पाटी के अधिकृत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों ने आज बाजे-गाजे के साथ अपना नामांकन भरा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में अध्यक्ष एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यालय से निकलकर बस स्टेण्ड होते हुए नामांकन स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय पहूंची।
भाजपा के प्रत्याशियों ने रास्ते भर लोगों से चुनाव में समर्थन मांगा व इस पालिका चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों की जीताने की अपील करते रहे। मीडिया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने कहा कि आज के इस नामांकन में शहरवासियों की उमड़ी भीड़ स्पष्ट संकेत दे रही है कि अब की बार नारायणपुर नगर पालिका में भाजपा की सरकार होगी। हमने वर्षो से कांग्रेस के कार्यकाल और उनके द्वारा पालिका में किये जा रहे भ्रष्टाचार को देखा है। शहर की जनता इस बार कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकेगी व डबल इंजन की सरकार के साथ एक और इंजन जोड़कर शहर के विकास को एक नया आयाम देगी। जिला महामंत्री संदीप झा ने अध्यक्ष सहित सभी भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए कहा कि ये चुनाव विकास के लिए है। देश में भी भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी। अब नगर पालिका में भी भाजपा को वोट देकर जनता एक नया अध्याय लिखेगी। अध्यक्ष प्रत्याशी इन्द्र बघेल ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि शहर की जनता अब बदलाव चाहती है। जब से नारायणपुर नगर पालिका बना है तब से अब तक कांग्रेस की ही सरकार रही है परंतु बीते वर्षो में कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण शहर का विकास बाधित हुआ है और इसका समुचित विकास नही हो पाया। उन्होने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि शहर के विकास व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
इस नामांकन रैली में भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी अनिता कुरेटी, रीता मंडल, संगीता चौरडिया, कृति पोटाई, संतोष गोटा, संजय नंदी, कमलापति मिश्रा, नेहा कश्यप, जय प्रकाश शर्मा, देवगन नाग, रमशिला नूरेटी, प्रवीण जैन, कौशल बघेल, गोविंद भोयर, हेमंत पात्र सहित भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन संध्या पवार गौतम गोलछा संदीप झा संजय तिवारी भगवती हल्धर सुदीप झा पंकज जैन राहुल पटेल जैकी कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]