जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में बंगाल चैंपियन
न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर /दिनांक 12 अगस्त 2024/ 27 जुलाई से 12 अगस्त तक रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में चल रही जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला दिनांक 12 अगस्त दिन सोमवार ओडिशा और बंगाल के बीच खेला गया जिसमें बंगाल 2-0 से ओडिशा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। मैच के प्रारंभ में 2 मिनट में ही पहला गोल बंगाल के ओर से शुभोदीप ने किया और फिर 72वे मिनट में दूसरा गोल कर जीत निश्चित कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री रैबु सेकोसे, अध्यक्ष, नागालैंड फुटबॉल असोसिएशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार, कार्यकारी निदेशक, माइंस, भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री अमित रंजन देव, महासचिव, मध्यप्रदेश फुटबॉल असोसिएशन, श्री विपिन मांझी, कलेक्टर नारायणपुर, श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, श्री बृजमोहन देवांगन, वरिष्ठ समाजसेवी, श्री रुपसाय सलाम, अध्यक्ष जिला भारतीय जनता पार्टी, एवं अन्य। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव महाराज ने किया।