Politics

सहायक आयुक्त का स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सुखदेवे को किया गया सम्मानित

 

सहायक आयुक्त का स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई

कलेक्टर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सुखदेवे को किया गया सम्मानित

नारायणपुर, 29 अक्टूबर 2024// आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे का स्थानांतरण सारंगढ़ बिलाईगढ़ होने पर कलेक्टर श्री बिपिन मांझी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। श्री सुखदेवे ने सहायक आयुक्त के पद पर नारायणपुर में एक वर्ष दो माह की सेवा दी गई। सहायक आयुक्त के द्वारा किए गए कार्यों को साझा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों ने विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी। विदाई देने वालों में जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मांडवी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, पीएचई के कार्यपालन अभियंता एसके वर्मा, सीएमएचओ डॉ.टी.आर. कुंवर, सीईओ ओरछा श्री मंडावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक तनुजा नाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने श्री सुखदेवे के किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। सहायक आयुक्त श्री सुखदेवे ने अपने किए गए कार्यों की जिक्र करते हुए बताया कि आदिवासियों के लिए जनमन और नियद नेल्लानार के कार्यों को अधूरा छोड़कर जाना पड़ रहा है जिसके लिए मुझे खेद है, उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र को राज्य सरकार के मनशानुरूप विकसित करने की दिशा में कार्य की जा रही थी निश्चित ही भविष्य में पूर्णं हो सकेगा और अबूझमाड़ क्षेत्र के आदिवासी भाईयों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होने कहा कि अबूझमाड़ क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर है उसे विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धु्रवे ने किया। सहायक आयुक्त श्री सुखदेवे ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक बी.एस. बघेल का अर्धवार्षिकी आयु पुर्ण होने पर 31 अक्टूबर को सेवा निवृत हो जाएंगे कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने उन्हे पुष्पमाला पहनाकर उनकी दीर्घायु की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *