Inspection Special Story

नारायणपुर : अति. पुलिस महानिदेशक, श्री विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन

 अति. पुलिस महानिदेशक, श्री विवेकानंद सिन्हा (भा.पु.से.) के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन।


 अभियान में शामिल 30 महिला कमांडो को उनकी वीरता के लिए से विशेष रूप से प्रोत्साहित किया
 पुलिस महानिदेशक महोदय की तरफ से भी सभी जवानों को बधाई सन्देश दिया


 जिला नारायणपुर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने पर दी गई बधाईयां।


 नक्सल विरोधी अभियान में पूर्ण सफलता के लिए बनाई गई कार्ययोजना।

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, दिनांक 30.04.2024 को थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रास टेकमेटा-काकुर के बीच जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें 10 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव व एके-47, इंसास, 315 बोर, 12बोर, भरमार एवं विस्फोटक सामग्री सहित भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री प्राप्त करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली थी जो अब तक नारायणपुर जिले का सबसे बड़ा सफल पुलिस-माओवादी मुठभेड़ रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 04.05.2024 को जिला नारायणपुर डीआरजी ग्रेटहॉल पहुंचकर अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑप्स./एस.आई.बी. श्री विवेकानन्द सिन्हा (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी. श्री आर. एन. दास (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री बी.एस.धु्रव (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.) ने थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.04.2024 को ग्राम टेकमेटा-काकूर के जंगल में हुई पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में प्राप्त बड़ी सफलता के फलस्वरूप अभियान में शामिल रहे डीआरजी, बस्तर फॉईटर, एसटीएफ के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा (भा.पु.से.)महोदय की ओर से भी सभी जवानों को बधाई दिया। साथ ही जवानों को आश्वस्त कराया की उन्होंने बडी बहादुरी से नक्सलियों से लड़ाई की है जिस्के लिए उन्हें और उनकी वीरता को उचित रूप में पुरस्कृत भी किया जाएगा। अभियान में शामिल 30 महिला कमांडो को उनकी वीरता के लिए से विशेष रूप से प्रोत्साहित किया। नारायणपुर जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पादित किये जाने के लिए जवानों को बधाईयां दी।

टेकमेटा-काकूर नक्सल विरोधी अभियान में शामिल कमाण्डर्स से बातचीत कर इस अभियान के त्रुटिहीन निष्पादन के पहलुओं को समझकर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान जवानों को हो रहे परेशानियों को सुनकर समाधान करने हेतु रूपरेखा तैयार किया। साथ ही ऑपरेशन की आगामी चुनौतियों एवं वर्तमान खामियों का आंकलन कर ऑपरेशन समीक्षा की गई और भविष्य में होने वाले नक्सल विरोधी अभियानों में पूर्ण सफलता के लिए कार्ययोजना तैयार करने से लेकर उनके क्रियान्वयन हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *