अव्यवस्था विभागीय भ्रष्टाचार

नारायणपुर : अबुझमाड़ मुख्यालय ओरछा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधिक्षिका को तत्काल प्रभाव से हटाकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के संबंध में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नही किया गया तो होगा उग्र प्रदर्शन -नरेंद्र नाग, जिलाध्यक्ष,आम आदमी पार्टी

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/दिनांक 5/8/2024-नारायणपुर अबुझमाड़ मुख्यालय ओरछा की कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में अधीक्षिका के द्वारा बालिकाओं को बीना पुछे ही सायकल व राशन बेचने व दैनिक उपयोग की वस्तु में कटौती को लेकर कलेक्टर नारायणपुर के नाम बालिकाओं द्वारा पत्र तैयार किया गया था जो की अधिक्षिका के हाथ लगने पर अधिक्षिका के द्वारा बाहरी लोगों को बुलाकर बालिकाओं को डराया धमकाया गया व तीन बालिकाओं को छात्रवास से बात ना मानने के कारण निकाला गया जिसकी शिकायत आम आदमी पार्टी नारायणपुर आज दिनांक 05/08/2024बालिकाओं के साथ उपस्थित होकर कलेक्टर के समक्ष ज्ञापन सौंपकर ऐसे क्रुरता पूर्वक कार्य करने वाली व अधिक्षिका को तत्काल हटाकर कर जांच कर कठौर कार्यवाही करने की मांग करती है साथ ही अधिक्षिका के द्वारा पूर्व कलेक्टर के द्वारा प्रयास विद्यालय की परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग कर रही छात्राओ की भविष्य से खिलवाड़ कर पिछड़े क्षेत्रों की बच्चियों को किसी प्रकार की मदद ना कर उन्हें फार्म भरने में मदद ना कर खुद जाओ फार्म भरो खुद के पैसे से परीक्षा दिलाने जाओ कहकर उन बच्चियों की भविष्य से खिलवाड़ की है।

साथ ही इस अधिक्षिका को पहले भी आम आदमी पार्टी नारायणपुर के शिकायत पर जिला प्रशासन नारायणपुर ने बालिका छात्रावास से अचानक गुम बच्चियों के तमिलनाडु में मिलने की जांच कर निलंबित किया गया था पर अचानक इतनी बड़ी लापरवाह अधिक्षिका को कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास ओरछा की अधिक्षिका का दायित्व देना बड़े भष्ट्राचार व राजनीतिक मिलीभगत का संकेत है अधिक्षिका मनमाने तरीके से छात्रवास से बालिकाओं की 50से अधिक सायकलों को बीना पालक या बालिकाओं की अनुमति के बगैर बेचने की हिम्मत जुटा ली साथ ही छात्रवास का राशन चावल तेल साबुन तक को बेचने की हिम्मत जुटाती है इसका मतलब यही है की इसमें सत्तापक्ष के नेताओं के संरक्षण में भष्ट्राचार कर छात्रावास के बालिकाओं का खुला शोषण कर बालिकाओं को डरा-धमका कर बालिकाओं के अधिकारों से वंचित कर रही है।


कलेक्टर जनदर्शन में जाकर अबुझमाड़ मुख्यालय ओरछा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधिक्षिका को हटाने की मांग रखी व बालिकाओं की सायकल राशन बेचने के मामले को जांचकर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया साथ ही तीन बालिकाओं को छात्रावास से नाम काटा गया है उसे तुरंत छात्रावास में रखा जाय व पूर्व कलेक्टर के द्वारा बालिकाओं के उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुये कोचिंग की व्यवस्था की गई थी पर अधिक्षिका की लापरवाही व अड़ियल रवैये से बालिकाओं का भविष्य खराब हो गया समय पर फार्म भरवाया नहीं गया इसलिए ओरछा मुख्यालय में प्रयास विद्यालय में प्रवेश की तैयारी की कोचिंग निरंतर चालू रखा जाये व बालिकाओं की फार्म भरने में जिला प्रशासन नारायणपुर पुरी व्यवस्था करें आम आदमी पार्टी नारायणपुर ने तीन दिनों के अंदर जांच कर अधिक्षिका को तुरंत हटाने की मांग की है अगर समय रहते जांच कर नहीं हटाया गया तो आम आदमी पार्टी नारायणपुर प्रदर्शन करने बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *