परीक्षा पर्व पर तनाव मुक्त वातावरण निर्मित करने कार्यशाला आयोजित
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर :- 10 फरवरी 2024/जिले में पालकों और शिक्षकों को परीक्षा पर्व पे चर्चा कर परीक्षा के दौरान तनावमुक्त वातावरण निर्मित करने कार्यशाला आयोजित किया गया |
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा पर्व 6.0 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नारायणपुर जिले के 6 वी से 12 वी तक शिक्षक एवं पालक 250 उपस्थित थे। कार्यशाला में श्री संजय कुमार मिश्र, साधन सेवी एन सी पी सी आर के द्वारा बच्चों के परीक्षा के दौरान ऐसे तनाव नहीं देना चाहिए जिससे बच्चों के दिमाग़ में भय वातावरण बन जाये ।
विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व तनावमुक्त रहने एवं परीक्षा को पर्व के रूप में मनाने कहा गया। किसी प्रकार के तनाव बच्चों को नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्य शाला में इसके साथ ही साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित जानकारियां बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री सरिता बंजारी के द्वारा साझा किया गया। कार्यशाला में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री नीतू राठौर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री जी आर मंडावी, खंड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर, ओरछा,श्री डी बी रावटे, श्री कृष्णा कुमार गोटा, नारायण प्रसाद साहू, प्रमोद पोटाई, अकादमिक सदस्य डाइट तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।