न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर/दिनांक 23.02.2025 शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर एवं वीरांगना रमोतीन मडिया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 23 से 25 फरवरी 2024 तक किया जाना है ।
यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली तथा आईआईटी भिलाई इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के द्वारा प्रायोजित एवं पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील कुमार कुमेटी ,सहायक प्राध्यापक पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ,विशिष्ट अतिथि श्री हेमराज ठाकुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ एस .आर. कुंजाम प्राचार्य शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के द्वारा में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम प्रशिक्षक श्री हेमराज ठाकुर ने “वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता” विषय पर , द्वितीय प्रशिक्षक श्री सुनील कुमार बाघे जी ने” वित्तीय नियोजन एवं स्मार्ट बचत बैंकिंग आदतें “पर तथा सुश्री आरती वानकर ने “बीमा एवं पेंशन योजना “पर प्रतिभागियों को जानकारी दी ।इस कार्यक्रम के समन्वय श्री किशोर कुमार कोठारी सहायक,कन्या महाविद्यालय हैं ।
संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन श्री संतोष कुमार राव जी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अतिथि व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दी।