न्यूज बस्तर की आवाज @ नारायणपुर दिनांक 25 फरवरी 2024 जनजाति समुदाय के लिए वित्तीय साक्षरता के तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं वीरांगना रमोतीन मडिया शासकीय महिला महाविद्यालय नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 से 25 फरवरी 2024 तक किया गया। आज इस कार्यालय के अंतिम दिवस का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुमित बघेल डिप्टी कलेक्टर नारायणपुर एवं विशेष अतिथि श्री हरि प्रसाद भोयर नायब तहसीलदार नारायणपुर ,डॉक्टर योगेंद्र कुमार प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय नारायणपुर , शा.स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के IQAC प्रभारी श्री राजेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।
सभी मंचासीन विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। आज अंतिम दिवस के प्रशिक्षक डीएसपी नारायणपुर श्री प्रशांत देवांगन सर ने साइबर क्राइम विषय पर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी , तथा सब इंस्पेक्टर श्री संजय टोप्पो एवं श्री कमलेश साहू कांस्टेबल साइबर डिपार्मेंट ने भी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी तथा उनसे बचने की उपाय, ऑनलाइन कमप्लेंन करने के तरीके ,हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया । प्रशिक्षक श्री हेमराज ठाकुर जी ने ,”सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से वित्तीय साक्षरता” विषय पर रोचक तरीके से गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को जानकारी दी। आज के कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विजेत्री विक्रम सिंह अतिथि व्याख्याता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक श्री किशोर कुमार कोठारी सहायक प्राध्यापक शासकीय महिला महाविद्यालय नारायणपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।