Education

नारायणपुर : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में दिनांक 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी में 15 विद्यालय से 59 मॉडल

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी में 15 विद्यालय से 59 मॉडल

न्यूज बस्तर की आवाज@ रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय विज्ञान-गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर, आश्रम के भीतरी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालय नारायणपुर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया था । कुल 59 अलग अलग मॉडल इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया। जिसमें विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर से 40 मॉडल है और विवेकानंद विद्यामंदिर कुंदला, आकाबेड़ा, इरकभट्टी, कच्चापाल और माँ सारदा विद्यामंदिर, ओरछा से 2 – 2 मॉडल शामिल किया गया। इसके अलावा शासकीय उ मा विद्यालय, नारायणपुर, शा कन्या उ मा विद्यालय नारायणपुर, शा बा बुनियादी आदर्श उ मा विद्यालय गरंजी, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय बखरूपारा, , शा बा उ मा विद्यालय, बिंजली, , शा कन्या उ मा विद्यालय, गुरिया, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय, महावीर चौक, आदेश्वर अकादेमी नारायणपुर, और शा उ मा विद्यालय बेनूर से एक एक मॉडल शामिल किया गया।


इस प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, एग्रीकल्चर के मॉडल मुख्य रूप से शामिल था। प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय श्री एस आर कुंजाम, प्राचार्य, आत्मानन्द महाविद्यालय नारायणपुर के मुख्य आतिथ्य में उनके करकमलों द्वारा 15 अक्टूबर, दिन मंगलवार, सुबह 10.30 बजे सम्पन्न हुआ। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने अध्यक्षता किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज बागड़े, प्राचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर उपस्थित थे। आश्रम के अन्य साधुवृन्द में स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, ब्र जनार्दनचैतन्य के साथ विद्यापीठ के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित थे। नारायणपुर के अन्य विद्यालयों से 2 हजार से अधिक बच्चे प्रदर्शनी देखने आश्रम पहुंचे।


इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट दस मॉडल को पुरस्कृत किया जिसके लिए निर्णायक के महती भूमिका में श्री संदीप पटेल, सहा प्राध्यापक, शा स्वामी आत्मानन्द महाविद्यालय नारायणपुर, श्री लोकनाथ भोयर, सहायक संचालक (कृषि), नारायणपुर, श्री डी डी प्रधान, व्याख्याता, शा बा उ मा विद्यालय नारायणपुर उपस्थित रहकर समस्त मॉडलों का मूल्यांकन किया।


चि मुरलीधर भंडारी, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ का मॉडल प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु राजेश्वरी गोटा, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट मा विद्यालय, महावीर चौक, नारायणपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और चि कोविद चंद्राकार, विवेकानंद विद्यामंदिर, कुंदला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एक हजार रुपए नकद राशि के साथ ट्रॉफी दिया गया, द्वितीय पुरस्कार में सात सौ रुपए नकद एवं ट्रॉफी और तृतीय को पांच सौ रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान किया गया। अन्य सात उत्कृष्ट मॉडल को दो सौ रुपए नकद राशि प्रदान किया गया।


पुरस्कार वितरण स्वामी अनुभवानन्द, सहायक सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही स्वामी वसूदानंद भी उपस्थित रहे।


विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि यह प्रदर्शनी में 50 प्रतिशत मॉडल बच्चों ने अपने मन से बनाया है और शानदार प्रस्तुति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *