न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर – 24 मार्च 2024/ क्षय उन्मूलन अधिकारी नारायणपुर और शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान से आज दिनांक 24 मार्च 2024 दिन रविवार को एक दिवसीय विश्व क्षय दिवस का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. एस. आर.कुंजाम द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुमित श्रीवास्तव एवम सहयोगी श्री भाग्यवान यदु और अन्य शिक्षक एवम छात्र –छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुई ।प्राचार्य द्वारा क्षय रोग के संबंध में जानकारी दी गई एवम बताया गया की इस रोग से किस प्रकार बचा जा सकता है एवम इलाज क्या है।
डॉ.सुमित श्रीवास्तव द्वारा भी व्याख्यान में बताया गया कि क्षय एक जीवाणुजनित रोग है जो माइकोबैक्टरीयम ट्यूबरक्लोसिस के कारण होता है जिससे फेफड़े प्रभावित होते है,साथ ही सावधानियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद/निबंध/रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसके माध्यम से क्षय रोग के बारे में जानकारी मिली।इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार हंसराज उइके (बी.एससी– प्रथम,700₹) द्वितीय पुरस्कार सुकपाल नाग(बी. कॉम द्वितीय–500₹) एवम तृतीय पुरस्कार सारेश एवम साथी(300₹) को प्राप्त हुआ।साथ ही पांच प्रतिभागियों (राजकुमार पोताई,राकेश एवम साथी,संजय दरो,सोहन कुमार, संजय दरो एवम साथी )को प्रोत्साहन राशि 100–100 ₹( कुल 500₹) प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में श्री भाग्यवान यदु द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।