Education Social news

नारायणपुर : स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व वानिकी दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,भूगोल विभाग में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया


न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर दिनांक 21 मार्च 2024 को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में विश्व वानिकी दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. आर. कुंजाम। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुमित श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने कहा कि हरे-भरे वन जीवन का आधार है, वनों और वन संपदा के संरक्षण से ही प्रकृति की सेवा की जा सकती है। विशेष अतिथि के रूप में श्री भगवान दास चांडक ने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी एक-एक पेड़ लगाए तो हम सब महाविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने लाभ के लिए पेड़ काट दिए हैं जिसे लगाने का दायित्व हम सब का है। डॉ. कुंजाम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी तमाम समस्याओं से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निबंध, क्विज, पोस्टर, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दिनेश कुमार कठुतिया ने विश्व वानिकी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया हलधर एवं साथी एमए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हितेश नेताम एमएससी सेकंड सेमेस्टर वनस्पति शास्त्र, भाषण में प्रथम स्थान लोकेश कुमार साहू एमए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल, निबंध में प्रथम स्थान हितेश कुमार एवं क्विज में प्रथम स्थान कु. ज्योत्सना आंचला एमए चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल ने प्राप्त किया महाविद्यालय परिवार की ओर से समस्त विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया एवं छात्र-छात्राओं ने पौधों के संरक्षण के लिए संकल्प लिए। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री कल्पना कुंभकार अतिथि व्याख्याता, वनस्पति शास्त्र ने किया। कार्यक्रम में श्री टीकाराम चौहान, श्री नरोत्तम बाला, श्री हंसराज, श्रीमती बबीता सिंह एवं 75 छात्र-छात्राएं की उपस्थिति रही। अंत में डॉ. कठुतिया ने समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *