Latest update नक्सलवाद

नारायणपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम इरकभट्ठी में नवीन कैम्प खोला गया, कैम्प इरकभट्ठी, मार्च महीने में ही माड़ क्षेत्र में खुला तीसरा कैम्प डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं BSF 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका

 कैम्प इरकभट्ठी, मार्च महीने में ही माड़ क्षेत्र में खुला तीसरा कैम्प।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम इरकभट्ठी में नवीन कैम्प खोला गया।

न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार(भा.पु.से.) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 31 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं ठैथ् 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम इरकभट्ठी में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम इरकभट्ठी ओरछा ब्लाक एवं कोहकामेटा तहसील तथा थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। इरकभट्ठी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

नवीन कैम्प स्थापना से क्षेत्र में विकास और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।
कैम्प इरकभट्ठी थाना कोहकमेटा अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैम्प है।
डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं BSF 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका।
पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार कैम्प स्थापना में मौके पर उपस्थित।

 

इरकभट्ठी में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस-पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि इरकभट्ठी कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है। कुछ दिन पहले नारायणपुर डीआरजी और बस्तर फॉईटर ने कोरोनार में 48 घंटे का नक्सल विरोधी अभियान चालाया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं ठैथ् 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *