Entertainment Special Story

नारायणपुर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक समारोह का हुआ आयोजन,रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने किया पत्रकारों को सम्मानित

रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने किया पत्रकारों को सम्मानित

न्यूज बस्तर की आवाज@ रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में दिनांक 16 नवम्बर 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नारायणपुर जिले के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर जिले के जिलाधीश श्री विपिन मांझी जी उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र बहादुर पंच भाई तथा स्वामी अनुभवानन्द जी उपस्थित थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी ने किया।

नारायणपुर जिले के समस्त पत्रकार बंधुओं को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के ओर से आमंत्रित किया गया एवं कलेक्टर महोदय के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकार श्री सुनील सिंह राठौड़, श्री हेमंत संचेती, श्री डीगेश जैन, श्री अभिषेक बैनर्जी, श्री विंदेश पात्र, श्री अनिल खोबरागड़े, श्री आकाश ठाकुर, श्री विशाल चौहान, श्री सैयदवली आजाद, श्री प्रशांत सिंह, श्री सूरज सरकार, श्री नरेन्द्र मेश्राम, श्री दिनू बघेल, श्री पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती अनामिका विश्वास एवं अन्य पत्रकार लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में लगभग 800 विद्यार्थी एवं आश्रम के कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री सुनिल राठौड़, श्री हेमंत संचेती, श्री अभिषेक बैनर्जी, श्री अनिल खोबरागड़े और श्री विंदेश पात्र ने अपने अपने भाषण के माध्यम से पत्रकारिता और इस कार्य में किस प्रकार साहस के साथ कार्य करना होता यह जानकारी बच्चों को दिया।

कलेक्टर महोदय और अपर कलेक्टर ने भी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी और इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दिया। आश्रम के सचिव महाराज ने अपने अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से पत्रकारिता को पवित्र कार्य बताया और साथ ही पत्रकारों को सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की सलाह दिया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन आश्रम के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानंद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *