न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर/ दिनांक 21.09.2024/ जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगांव के समस्त अभिभावकगणों का प्रतिनिधिमंडल जवाहर नवोदय विद्यालय सुपगांव पहुंच कर नारायणपुर प्रवास में आये श्री लेखराज मीणा जी,,क्षेत्रीय सहायक आयुक्त,,क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया तथा विद्यालय की विभिन्न समस्याओं/मांगों को विस्तार से उनके समक्ष रखा गया तथा उनके द्वारा अभिभावकों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।
अभिभावकगणों की मुख्य मांगे-नियमित टीचर्स/व्याख्याता तथा प्राचार्य/ उप प्राचार्य की रिक्त पदों की पूर्ति कर पूर्णकालीन प्राचार्य की पदस्थापना आदि इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई ।
- इंटरनेट सुविधा की मांग ।
- खेलकूद मैदान की सुविधा ।
- स्मार्ट क्लॉस की मांग ।
- विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था ।
- छात्रावासों के प्रथम तल में शौचालय निर्माण की मांग ।
- छात्रावासों में पानी की उपलब्धता ।
- आरओ प्लांट की स्थापना ।
- विद्यालय में बिजली की सुचारू व्यवस्था ।
- सोलर लाइट, सोलर पम्प की स्थापना ।
- विद्यालय में लैब की व्यवस्था ।
- विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था ।
- नवीन छात्रावास निर्माण की प्रगति पर चर्चा ।
- अभिभावकों के लिए बैठने के लिये शेड निर्माण की मांग ।
इस दौरान अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से श्री नरेन्द्र मेश्राम, कन्हैया उइके,दीपांकर मण्डल, रमेश राव, राजेश जी, पूनम कतलाम, पार्वती मंडल, पूजा वड्डे, किरण नेताम, मीरा सुरेशा, आदि अभिभावकगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें ।