Education

लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़े सफलता निश्चित ही मिलेगी- कलेक्टर मांझी कलेक्टर ने किया विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ युवाओं को देश सेवा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील

लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़े सफलता निश्चित ही मिलेगी- कलेक्टर मांझी

कलेक्टर ने किया विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

युवाओं को देश सेवा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील

नारायणपुर, 09 दिसम्बर 2024 राष्ट्रीय युवा महोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बालक हायर सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरक के रूप में जो कार्य किए है वो अतुलनीय है, उनके बताएं मार्ग पर जाने के लिए आव्हान करते हुए कहा कि विवेकानंद युवा संघर्ष के लिए जीवन में जो कार्य किए हैं उनको अपनाने की आवश्यकता है। युवाओं से कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य को जोश जुनून और सुरक्षित के साथ आगे बढ़े ताकि अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त की जा सके।

उन्होंने हमेशा देश सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने विद्यार्थियों से अपील किया है। कार्यक्रम को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदीप झा, पार्षद जैकी कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। विद्यालय परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनी स्टॉल लगाई गई थी, जिसका कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मेश्राम, खेल अधिकारी डॉ सुमित गर्ग, परियोजना अधिकारी महेंद्र देहारी, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

प्रत्येक विधा हेतु 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग निर्धारित किया गया है। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार, प्रतिभागी को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को राज्य स्तर में भाग लेने की पात्रता होगी। यदि किसी विधा में प्रतिभागी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन होता है तो उसके नीचले कम के दल अथवा प्रतिभागी को राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रत्येक विधा के लिए अलग अलग मापदंड निर्धारित है तथा फिल्मी गाने एवं टेप रिकार्डेड संगीत मान्य नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *