Latest update

मां के अंतिम संस्कार के बाद काम पर लौटे PM Narendra Modi, BJP नेताओं ने बताया- कर्मयोगी, यूजर्स ने भी दिए ऐसे रिएक्शन

धानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (PM Modi Mother Heera Ba Death) का आज सुबह (30 दिसंबर) को निधन हो गया। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अपने काम पर वापस लौट आए।

 

इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने कई तरह की टिप्पणी की। वहीं, कुछ आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने भी पीएम मोदी की तारीफ की।

काम पर लौटे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन सहित 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा,”निजी कारणों की वजह से पश्चिम बंगाल में आकर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया, इसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता से माफी मांगता हूं।”

बीजेपी नेताओं के रिएक्शन

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने लिखा,”‘कर्तव्यपथ’ पर सदैव अडिग।” बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कमेंट किया- राष्ट्रसेवा में समर्पित कर्मयोगी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सुबह अपनी पूज्य माता जी की अर्थी को कंधा देकर बेटे का फर्ज निभाया और फिर एक प्रधानमंत्री होने के नाते देश की उन्नति को किसी भी दशा में न रुकने देने का एक बेमिसाल कर्तव्य निभाया। इस तरह के कमेंट कई बीजेपी नेताओं द्वारा किये गए।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने की पीएम मोदी की तारीफ

पत्रकार आस्था कौसिक ने पीएम मोदी की दो तस्वीर शेयर कर लिखा,”1- मातृदेवो: भव , 2- मातृभूमे नमः।” ब्लॉगर रवि रंजन लिखते हैं- सुबह माँ के प्रति धर्म थोड़ी देर बाद, राष्ट्र के लिये कर्म “धर्म-कर्म का असीम उदाहरण।”@theharshrana नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि पहले बेटे का फर्ज अब प्रधान सेवक का फर्ज, कर्मयोगी का कर्तव्य पथ, राष्ट्र ओर मातृभूमि के प्रति समर्पित, देवपुरुष श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा कोई नहीं दुनिया में, ऐसे देवतुल्य देवपुरुष युगोयुगों मे धरा पर अवतरित होते हैं। मोदी जी आपको कोटि कोटि नमन प्रणाम। @vinayakmjoshi2 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”कर्तव्यनिष्ठ नरेंद्र मोदी जी।” @jyotitanejab नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- पहले बेटे ने फर्ज़ निभाया अब राष्ट्र प्रथम का कर्तव्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *