नारायणपुर पुलिस के प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में बढ़ी मोबाईल कनेक्टिविटी।
🔷 कैम्प मसपुर में चालू हुआ नया मोबाईल टॉवर।
🔷 जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. की दूरी पर माड़ में स्थित है कैम्प मसपुर।
🔷 संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित होंगे अबुझमाड़ के ग्रामीण।
🔷 सरकार के ‘‘नेयद नेल्लानार’’ योजनाओं का हो रहा है समग्र विस्तार सुदूर क्षेत्र में।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के नेतृत्व* में नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में शासन की नेयद नेल्लानार के विकास कार्याें को गांव तक पहुंचाने में लगातार सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 10.03.2025 को नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयास से अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत जिला मुख्यालय से करीब 40 कि.मी.दूर थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मसपुर में मोबाईल का नया टॉवर लगाकर दूरसंचार व्यवस्था प्रारंभ किया गया है। मसपुर में नया मोबाईल टॉवर लगने से आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) ने बताया* कि मसपुर में मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र में आसपास के लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे और देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
एसपी नारायणपुर ने क्षेत्र के ग्रामीणों को यह भी कहा* कि नारायणपुर पुलिस आपकी सेवा मेें यहा पर तैनात है हमे अपना मित्र समझे किसी प्रकार से कोई समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया जा रहा है।