विधायक सुश्री लता उसेण्डी जी ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ में तिरंगा फहराया
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में गणतंत्र दिवस 2025 दिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 6.30 बजे मुख्य अतिथि माननीया विधायक सुश्री लता उसेण्डी जी द्वारा तिरंगा फहराया गया तथा उसके पश्चात रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा परेड एवं मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज एवं अतिथियों को सलामी दी गई।
कार्यक्रम के अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी स्वामी व्याप्तानन्द ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य कृष्णामृतानन्द ने किया। विद्यार्थियों में से कु भारती पोटाई एवं चि पुष्पदंत कोर्राम कक्षा 9वी के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के बारे में अपना अपना वक्तव्य रखा। शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में श्री अश्विनी ठाकुर ने भाषण दिया।
इस दिन जिला स्तरीय परेड प्रदर्शन में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के बालक एवं बालिकाओं के बैंड दल द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा एनसीसी बालकों को तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के साधुवृन्द स्वामी अनुभावनन्द, स्वामी देवनाथानन्द, विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षक-शिक्षिकायें, लगभग साढ़े ग्यारह सौ स्कूल के विद्यार्थी तथा दो सौ आई टी आई के विद्यार्थी उपस्थित थे। कुल मिलाकर 1500 लोग कार्यक्रम का आनंद लिया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]