जिला नारायणपुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया गया बस्तर बंद का कुछ ऐसा आलम रहा मणिपुर हिंसा के विरोध में
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, मणिपुर की शर्मसार करने वाली घटना से पूरा भारत आहत है यह वह घाव है जिसे समर्थन में बंद, कैंडल मार्च ,रैली कोई भी औपचारिकता भर नहीं सकती यह बात केवल आदिवासी महिलाओं के इज्जत की बात नहीं एक स्त्री के आबरू से खेला गया किया हुआ घिनौना कृत्य है पूरे भारत में घटना के विरोध में अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया गया इसी कड़ी में बस्तर के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आज एकदिवसीय बस्तर संभाग बंद का आवाहन किया गया संभाग के सातों जिलों से बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला ।
आइए जाने क्या आलम था जिलों में बंद का
बीजापुर जिले में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स मणिपुर विरोध में समर्थन दिया मेन मार्केट बंद रहा गली मोहल्ले की दुकानें आधा शटर खुली थी नारायणपुर जिले में कैंडल मार्च निकाला गया सर्व आदिवासी समाज के तहत रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया यहां पर भी बंद का मिलाजुला असर रहा सुकमा दंतेवाड़ा मे भी कुछ ऐसे ही स्थिति निर्मित थी कोंडागांव कांकेर की बात करें तो इन दोनों जिलों में से कांकेर जिले में बंद का नहीं के बराबर असर दिखा कोंडागांव जिले से भी 50% दुकानें बंद थी बाकी शटर नीचे से कारोबार जारी रहा अब बात करें जिला बस्तर की तो नगर पंचायत बस्तर में मुख्य मेन रोड में सारी की सारी दुकानें खुली थी सोमवार बाजार होने के चलते माहौल गहमागहमी था नगर पंचायत बस्तर के सर्व आदिवासी समाज के अधिकारी पदाधिकारी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखी अब बात करें जगदलपुर की तो , मणिपुर विरोध में जिन्होंने ,जिनके हृदय में इस घटना को झकझोर कर दिया उन्होंने अपनी दुकानें बंद रखी थी और जिनको अपना पेट पालना था तो वे आधा शटर बंद कर खरीदी बिक्री जारी रखें इसमें दारू दुकान प्रमुख रहा बस स्टैंड रोड दारू दुकान गीदम रोड दारू दुकान बंद खिड़की और बगल से दारू की हो रही थी खरीदी बिक्री इसी तरह अन्य दुकानें भी संचालित रहे समर्थक जिस गली से गुजरते शटर गिर जाता समर्थकों के हो-हल्ला के बाद इनके आगे निकल जाने पर दुबारा दुकानें खुल जाती |
समर्थन पर बरसात भी
पूरे संभाग में विगत 1 सप्ताह से बारिश बरकरार है नदी नाले उफान पर तो है ही जीवन भी अस्त व्यस्त है आज के समर्थन में बरसात भी बंद करवाने में पूरा सहयोग दिया। झमाझम बारिश में भीग भीग कर समर्थक रैली निकाल रहे थे और पीछे पुलिस प्रशासन चौकशी में था
बहरहाल बंद का मिलाजुला असर संभाग में देखने को मिला।