Education Employment

व्यापम का चमत्कार : सहायक शिक्षकों की जितने ने परीक्षा नहीं दी, उससे ज्यादा जारी हो गया परिणाम

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@रायपुर 3 जुलाई 2023। व्यापम की परीक्षा में एक बार फिर बड़ा खेल देखने को मिला है। व्यापम का रिजल्ट देर रात जारी किया गया। शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता तीनों का परिणाम एक साथ जारी किया है। लेकिन, रिजल्ट में चौकाने वाली बात सामने आयी है। दरअसल जितने परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे नहीं, उससे ज्यादा के परिणाम जारी कर दिये गये हैं। अब ये कैसे हुआ, क्यों हुआ, समझ से परे हैं।

न्यूज बस्तर की आवाज़

दरअसल हर परीक्षा के बाद व्यापम की तरफ से शिक्षक अभ्यर्थी की उपस्थिति की जानकारी मीडिया को सार्वजनिक की जाती थी। 10 जून को जब सहायक शिक्षक की परीक्षा हुई, तो उस दौरान सहायक शिक्षक की परीक्षा में उपस्थिति 146176 बतायी गयी, लेकिन रविवार तो जब परिणाम जारी किया गया, तो सहायक शिक्षकों में 146275 का परिणाम जारी कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *