Social news

स्वामी आत्मानंद के शिक्षकों द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम को सौंपा गया ज्ञापन

स्वामी आत्मानंद के शिक्षकों द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम को सौंपा गया ज्ञापन

जगदलपुर | स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बस्तर संभाग महासचिव राहुल कुमार पांडेय के नेतृत्व में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में कार्यरत समस्त संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम लोहंडीगुड़ा को ज्ञापन सौंपा है।

संघ के बस्तर संभाग महासचिव राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2020 से शुरू स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम योजना के 751 वि‌द्यालय वर्तमान में संचालित है, 5 लाख से अधिक छात्र छात्रा अध्ययनरत है जिसमें 12 हजार से अधिक की संख्या में संविदा कर्मचारी के रूप में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण कार्यरत हैं। इस वि‌द्यालय का उद्‌देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है।

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बैनर तले आज हमने माननीय मुख्यमंत्री और माननीय राज्यपाल महोदय का ध्यानाकर्षित करवाने हेतु एसडीएम के माध्यम से अपनी दो सूत्रीय मांग जिसमें पहला है कि पूर्व शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सदन में उद्‌द्घोषणा अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति को भंग करने तथा शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्यवाही को पूर्णता प्रदान करने के लिए है और दूसरा दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए पिछले 4 वर्ष से एकमुश्त वेतन पर कार्यरत सेजेस संविदा कर्मचारियों के वेतन वृधि की मांग को प्राथमिकता से पूरा करने हेतु है।

इस दौरान लोहंडीगुड़ा ब्लॉक से सेजस के शैलेन्द्र साहू, विवेक मिश्रा, श्रीकांत कश्यप, मनीष कुजूर, रत्नाप्रिया पांडेय, रेखा ठाकुर, स्पंदन पाराशर एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *