न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर एनएचएम संघ के द्वारा वन मंत्री केदार कश्यप जी के एक दिवसीय प्रवास के दौरान लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एंव 18 बिंदुओं का माँग के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमे मंत्री महोदय जी को अवगत कराया गया की लंबित 18 बिंदुओं की मांग के साथ लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ आज अब तक एनएचएम संविदा स्वास्थ्य के सभी कर्मचारी वंचित हैं, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता बम्हनोटिया ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल के दौरान मंच पर श्री केदार कश्यप उपस्थित थे उन्होंने अस्वस्थत किया था कि भाजपा की सरकार आने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग को अति शीघ्र पूर्ण किया जाएगा एवं संविदा कर्मचारियों के मांगों को सरकार सकारात्मक एवं समीक्षात्मक अध्ययन करते हुए सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण की बात बोला गया था ।
ज्ञापन देने उक्त माँग के संबंध में याद दिलाने ब्लॉक अध्यक्ष चुन्नू बेलसरिया , प्रशांत अधिकारी, माहेश्वरी साहू, भावना साहू,छत्रपाल साहू, जयदीप देवांगन, टिल्लू सिंह,शैलेंद्र ध्रुव , रुद्र कुमार साहू , डॉ कनौज उपस्थित थे, लंबित 27 प्रतिशत एंव 18 बिंदुओं माँग पत्र का ज्ञापन देने के पश्चात मंत्री महोदय जी द्वारा आश्वासन दिया गया की स्वास्थ्य मंत्री जी से चर्चा करके उक्त संबंध में जल्द ही कार्यवाही करने हेतु आश्वाशन दिया गया इस मौके पर एनएचएम संघ के सक्रिय साथी उपस्थित थे।