Education Employment Special Story

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगरनार प्रखंड के माड़पाल में हुई सभा

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,27 अगस्त 2023/ विश्व हिंदू परिषद ने नगरनार के माड़पाल में सभा का आयोजन किया । सभा के दौरान संबोधन में बस्तर में बढ़ते धर्मांतरण,मतांतरण,लव जिहाद जैसी समस्या से कैसे बस्तर को व सनातन समाज को बचाया जाए कहा गया ।

मुख्य रूप से संबोधन विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी,प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव,जिला मंत्री हरि साहू, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल,प्रांत सुरक्षा प्रमुख कमलेश विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने किया ।

सभा स्थल पर उपस्थित जिला सेवा प्रमुख देवेन्द्र कश्यप,प्रखंड उपाध्यक्ष पाकलू कश्यप,प्रखंड मंत्री भरत बघेल,माड़पाल सरपंच मन्दना नाग,सुकमन नागेश,गंगा नाग सरपंच,पूर्व सरपंच संपत कश्यप,प्रीतमलाल पातरे, धनपति बाज,केदार सहनी,भानु पटेल,मोहन,बघेल,लक्ष्मी घरत,संगीता साहनी,मांजी सिरहा,सुरेश नाग,मोनो यादव,रमेश,संजू,जयराम नाग,पूर्व सरपंच बेसाकु,तुलाराम सिरहा,फरसू,जगत,सदा,महेश्वर,नीलू,रामे,ग्रीस,जनता,जयति,बोडा,फूलो कश्यप, श्रीमती नीला,गुड्डी,बसंती,जगदलपुर नगर मंत्री विष्णु ठाकुर,नगर संयोजक विक्रम ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *