विकास खण्ड नारायणपुर के संकुल समन्वयकों का बैठक संपन्न
नारायणपुर, 14 जुलाई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद एवं जिला मिशन समन्वयक जी. भवानी शंकर रेड्डी की अध्यक्षता में 14 जुलाई को जिला पंचायत के सभा कक्ष में विकास खण्ड स्तरीय, विकास खण्ड नारायणपुर के संकुल समन्वयकों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्य रूप से शाला त्यागी एवं शाला अप्रवेशी, पाठयपुस्तक स्कैनिंग, गणवेश, नकपेम में विद्यार्थियों के प्रोग्रेशन, इको क्लब का गठन एवं नोटिफिकेशन अपलोड करने तथा समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग छात्र छात्राओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु संकुल समन्वयकों को स्कूलों की नियमित मॉनिटरिंग की जीपीएस कैमरे द्वारा फोटो लेकर व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करने निर्देशित किया। बैठक में सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कविता हिरवानी, एडीपीओ महेंद्र कुमार देहरी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी. बी. रावते, बीआरसी नंदरे एवं एबीपीओ उपस्थित थे।