राज्य प्रबंध समिति वर्ष 2024-25 का गठन करने हेतु बैठक आयोजित
नारायणपुर, 15 दिसम्बर 2024 भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नारायणपुर में राज्य शाखा के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री बिपिन मांझी की अध्यक्षता में राज्य प्रबंध समिति वर्ष 2024-25 का गठन करने हेतु जिला कार्यालय कलेक्टर के सभा कक्ष में 13 दिसम्बर को बैठक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 33 आजीवन सदस्य उपस्थित हुये।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नारायणपुर में जिला प्रबंध समिति के सदस्यो का चयन किया गया है, जिसमें चेयरमेन पद पर श्री कमलजीत आहुजा, वाईस चेयरमेन श्री संजयनंदी, कोषाध्यक्ष श्री पंकज जैन तथा राज्य प्रबंध समिति हेतु श्री नरेन्द्र मेश्राम की सर्वसम्मिति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया, जिनका कार्यकाल 03 वर्ष का होगा। उक्त सभी पदाधिकारी जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा नारायणपुर में जिला प्रबंध समिति के रूप में कार्य करेंगे।
उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सुमीत कुमार गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी०आर०कुंवर, डी०पी०एम०श्री राजीव सिंह बघेल सहित जिला शाखा के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]