नेशनल लोक अदालत के संबंध में आयोजित किया गया बैठक
नारायणपुर, 09 अप्रैल 2025 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव श्रीमती किरण चतुर्वेदी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री सायके आदेशानुसार अपर सत्र न्यायाधीश नारायणपुर श्री हरेंद्र सिंह नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर कुमारी प्रतिभा मरकाम, रिटेनर अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश कश्यप के द्वारा जिला न्यायालय परिसर नारायणपुर के न्याय सदन में नगरपालिका परिषद अधिकारी, दूरसंचार विभाग अधिकारी नारायणपुर एवं समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु 09 अपै्रल को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 10 अपै्रल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा करते हुए नगरपालिका परिषद में लंबित जल कर, दुकान कर, मकान कर, संपति कर,अन्य कर से संबंधित प्रकरण एवं दूरसंचार विभाग के बिल वसूली से संबंधित प्रकरण तथा समस्त बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने की समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को यथाशीघ्र प्राधिकरण में प्रस्तुत कर उक्त प्रकरणों को पक्षकारों के मध्य प्री-सिंटिग की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपना सहयोग एवं सहभागिता देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत कराने हेतु निर्देशित किया गया।