राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के लिए बैठक सम्पन्न स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन दिन 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जाता है
इसी शृंखला में पूरी व्यवस्था करने एवं स्वामीजी के जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रतिवर्ष की भाँति इस साल भी शनिवार 4 जनवरी 2025 संध्या 7 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में बैठक रामकृष्ण मिशन के शताब्दी भवन (ऑडिटोरियम) में रखा गया था जिसमें आश्रम के सभी विभागों के कर्मचारिवृन्द के साथ नारायणपुर के व्यापारी लोग, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने की। विशेष रूप से नारायणपुर के विशिष्ट समाजसेवी श्री रूपसाय सलाम, श्री बृजमोहन देवांगन, श्री कमलजीत सिंह आहूजा, श्री सुदीप झा, श्री पंकज जैन, श्री पंकज यादव, श्री अख्तर अली, श्री राजू गोलछा, श्री पवन सुराणा, श्री नरेन्द्र मेश्राम एवं अन्य सम्मानीय नागरिकगण उपस्थित थे।
आश्रम से स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी देवनाथानन्द, स्वामी निर्विशेषानन्द, स्वामी महेशानंद एवं अन्य साधुवृन्द के साथ बैठक में लगभग 350 लोग उपस्थित थे। सभी कर्मचारियों एवं नारायणपुर के गणमान्य नागरिकों को जो दायित्व सौंपा गया है उसको पढ़कर सुनाया गया। साथ ही सचिव महाराज जी द्वारा सुबह का नास्ता क्या रहेगा और दोपहर के भोजन संबंधी चर्चा भी किया गया।
बता दें कि यह राष्ट्रीय युवा दिवस पर्व नारायणपुर रामकृष्ण मिशन में हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसमें पूरे नारायणपुर जिले से करीब 10 हजार विद्यार्थी एवं नागरिक शामिल होते हैं। आश्रम से लेकर नारायणपुर के मुख्य मार्केट होते हुए रैली निकाली जाती है। सभी के शुभकामनाओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई।