Latest update

अबूझमाड़ कहे जाने वाले क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरछा में पहली बार चिकित्सकीय ऑपरेशन की शुरुआत

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर, 26 मई 2023 // नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ कहे जाने वाले क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरछा में पहली बार चिकित्सकीय ऑपरेशन की शुरुआत दिनांक 24 मई 2023 से हो गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 30 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इसके पूर्व उक्त क्षेत्र के मरीजों को ऑपरेशन हेतु जिला अस्पताल अथवा जिले के बाहर जाना पड़ता था।


कलेक्टर जिला नारायणपुर के निर्देश पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी. आर. कुंवर के नेतृत्व में कोण्डागांव से आए डॉ. एस. नागुलन एवं जिले के डॉ. टीना, डॉ. गायत्री मौर्य , डॉ. केशव साहू, डॉ. सुखराम दोरपा, डॉ. वल्लभ ठक्कर की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र के 30 मरीजों का हाइड्रोसील, हार्निया, नसबंदी, एम.टी.पी. एम.व्ही.ए. का सफल ऑपरेशन किया गया ।
यह महत्वपूर्ण है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा के इस ऑपरेशन कक्ष का उन्नयन कार्य एवं आवश्यक उपकरण स्थापित करने का कार्य 02 माह से भी कम समय में पूर्ण किया गया। ऑपरेशन हेतु समस्त आवश्यक उपकरण हेतु DMF से माह मार्च में लगभग 20 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गयी एवं माह अप्रैल में ऑपरेशन कक्ष के उन्नयन कार्य हेतु पृथक से 5.00 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा, जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर, स्वास्थ्य साथी एवं अन्य स्वास्थ्य अमले की मदद से मरीजों की पहचान की गई एवं मरीजों के ऑपरेशन के लिये निश्चित दिवस निर्धारित किया गया एवं निश्चित दिवस को स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम द्वारा, सराहनीय कार्य करते हुए, 30 मरीजों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *