Inspection Latest update

हनुमान जन्मोत्सव और बजरंगदल बलोपासना दिवस के उपलक्ष्य में बजरंगियों ने वानरों को कराया फलाहार भोज

 

जगदलपुर: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगदलपुर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सुंदरकांड, चालिसा पाठ, महा आरती, भंडारा इत्यादि हुए l विश्व हिंदू परिषद् जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता ने बताया की मातृ शक्तियों द्वारा धरमपुरा शिवालय में सुंदरकांड, चालिसा पाठ के साथ भंडारे का आयोजन करवाया गया।

बजरंगदल नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान ने बताया हनुमान जन्मोत्सव और बजरंगदल बलोपासना दिवस के उपलक्ष्य में बजरंगियों द्वारा वानरो को 21 किलो चना और 51 दर्जन केले का फलाहार भोज करवाया साथ ही यह अपील भी की इस मार्ग से गुजरने वाले और यहाँ आने वाले सैलानी धीमी रफ़्तार से चले जिससे नेशनल पार्क मे स्तिथ जीव जंतुओ को किसी प्रकार हानि ना हो और किसी प्रकार के हानिकारक अभोज्य पदार्थ व पैकेजिंग फूड जीव जंतुओ को ना देंवे l जल, जंगल और जीवों की सुरक्षा हम सब की प्राथमिक जिम्मेदारी के साथ साथ हमारे मूल कर्तव्य भी है ।

विश्व हिंदू परिषद् के मातृशक्तियों ने करवाया सुंदरकांड और महाभंडारा

इस कार्य में विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग रोहन कुमार,विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष अजय यादव,बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी,नगर संयोजक भवानी चौहान, शत्रुघन कश्यप,देव यादव,अमन झा,सुदेश बजरंगी,रोहित झा,पवन राजा,तमिश राव,अमन धीवर, धर्मेंद्र सेठिया,सम्पत रावत,अनीता गुरुला,रामप्यारी, सुरेखा बबली गणेश,नीता गुप्ता,साक्षी,राधा,पायल,उषा,रेखा,शांति यादव,रेड्डी निक्की आदि सभी सनातनी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *