Politics Latest update

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्रहियों को दी गई सामग्रियां एवं चेक

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित

प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्रहियों को दी गई सामग्रियां एवं चेक

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर:-15 जनवरी 2024/ जिला स्तरीय प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम का आयोजन ज़िले के सिनेमा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाडिया जाति के लोगों को वर्चुअल माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सड़क, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, वन धन योजना, आयुष्मान योजना, हर घरों में नल कनेक्शन और गांव में ही आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की जानकारी दी, उन्होंने आहवान करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के भाई बहनों को हरसंभव मदद किया जाएगा | परंपरा संस्कृति को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष रूप से विकसित द्वारा संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव गांव में एलईडी वेन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है| जिसका लाभ गांव के पहुंचविहीन एवं अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों को लाभ मिलने लगेगा | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत को विकसित देश बन जाएगा जिसके लिए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है|


प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम में विभिन्न योजना के हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरण किया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड,लघु वनोंपज संग्रहण करने वाले हितग्रहियों को चेक वितरण,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, बैटरी चलित ट्राई साइकिल, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधियों को बनाए जाने की प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पश्चात् सर्व आदिवासी समाज प्रमुख रूपसाय सलाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाडिया समाज के लोगों को केंद्र सरकार ने मदद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनी कार्य है जिससे समाज को आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं की जानकारी दी जाएगी |

कार्यक्रम को अबूझमारिया समाज के अध्यक्ष रामजी ध्रुव, जिला पंचायत के सदस्य प्रताप मण्डावी ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम में अबूमडिया समाज के उपाध्यक्ष मसियाराम नरेटी, रामसिंह वड़दा, डूंगराम गोटा, चंद्रेश नरेटी, जयलाल नुरेटी, पार्षद एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक जैकी कश्यप, नारायण मरकाम, प्रभारी कलेक्टर जितेंद्र कुमार कुर्रे, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ विक्रम बहादुर, नारायणपुर के एसडीम प्रदीप बैध, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, जनपद सीईओ हिम्मत सिंह उईके सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *