माता मावली मेला में शामिल हुए वनमंत्री केदार कश्यप
मेले में लगे विभिन्न दुकानों एवं विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का किया अवलोकन
केदार कश्यप ने किया अबुझमाड़ मैराथन के टी-शर्ट का विमोचन
नारायणपुर, 19 फरवरी 2025नारायणपुर में आयोजित ऐतिहासिक माता मावली मेले में छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता, कौशल विकास और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार शामिल होकर माता मावली को प्रमाण करते हुए जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मावली माता की आशीर्वाद से बस्तर की संस्कृति और परंपरा सदा बना रहे। यह मेला सामाजिक समरसता का उदाहरण है। इस मेले में दूर दूर से आकर लोग मेले का शोभा बढ़ाते हैं। यहां के आदिवासी ही जल जंगल जमीन को बचाए रखे हैं, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर की संस्कृति को जानने के लिए नारायणपुर के मावली माता मेला को जरूर देखें।
उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल के लोगों का मड़ई-मेला लोक, कला और संस्कृति का संगम है।
यह मेला जिले का ऐतिहासिक और ख्याति प्राप्त मड़ई-मेला है। स्थानीय लोगों के सगे-संबंधी दूर-दूर से यहां की लोक, कला, संस्कृति, रीति-रिवाज और परम्पराओं से रूबरू होने एवं देखने प्रतिवर्ष यहां आते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि यह मेला 5 दिनों तक लोगों को और सैलानियांे को इस मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगा। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता के आशीर्वाद से जिले में चौतरफा विकास हो। आप सभी मेले में आये और मेले का भरपूर आनंद उठाये। श्री कश्यप द्वारा 02 मार्च को जिले में होने वाले अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के टी-शर्ट का भी विमोचन कर लोगों को अधिक से अधिक इस मैराथन में भाग लेने आग्रह किया गया।
उन्होंने मेले में शामिल होकर मेले में लगे विभिन्न दुकानों एवं विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। मंत्री श्री कश्यप ने मेले मे लगे दुकानों से पूजा सामग्री भी खरीदा।
इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्षक इंद्रप्रसाद बघेल, पार्षद कृति पोटाई, नेहा कश्यप, रमशीला नाग, संगीता जैन, हेमंत पात्र, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, जैकी कश्यप, संदीप झा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी प्रभात कुमार, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, संयुक्त कलेक्टर जय उरांव, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]