Education निरीक्षण

नवोदय विद्यालय में हुई प्रबंधन समिति की बैठक, बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्री वासु जैन के द्वारा की गई

नारायणपुर, 04 सितम्बर 2024 // आज दिनांक 04/09/2024 को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर में सत्र 2024/25 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन 04 सितम्बर को किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्री वासु जैन के द्वारा की गई। बैठक में प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों अपर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम के देहारी, डॉ केशव प्रसाद साहू (प्रतिनिधि सीएमओ), प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय श्री विवेक गुप्ता, नामित जन प्रतिनिधि श्री जागेश उसेंडी, अभिभावक सदस्य श्री के एल उइके, श्रीमती स्वेता देवांगन ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। प्रबंध समिति के सदस्यों का विद्यालय में पारंपरिक लोकाचार के द्वारा विद्यार्थियों के स्वागत किया। बैठक से पूर्व मां सरस्वती और गणपति गणेश के पूजन वंदन के बाद आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अनुपम शुक्ल ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और श्रीफल देकर स्वागत किया। स्वागत संबोधन में प्रभारी प्राचार्य श्री शुक्ल ने एसडीएम श्री वासु जैन की उपलब्धियों को युवाओं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। तत्पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस क्रम में देशभक्तिपूर्ण समूहगान, सेमी क्लासिकल, समूह नृत्य, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत समूह नृत्य, कला कार्यशाला के सह समन्वयकों के द्वारा राम भजन का प्रस्तुतिकरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के कुछ सूत्र दिए। अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्य बोध का होना ही एक विद्यार्थी को जीवन में सफल बना सकता है ऐसा उन्होंने विचार व्यक्त किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद श्री जैन ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक की। बैठक में मुख्य विषय जैसे विद्यालय में इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभाव, सोलर लाइट और पंप, कचरा प्रबंधन, साइंस और मैथ्स पार्क, प्लेग्राउंड डेवलपमेंट, विद्यालय के लिए स्थाई वाहन की व्यवस्था, हार्ड स्टेशन स्टेटस, स्थाई शिक्षकों की कमी, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम में वृद्धि, ओपन जिम, विजिटर लाउंज आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।

श्री जैन ने इन समस्याओं के समयबद्ध निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों, माइग्रेशन के विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे वार्ता की। साथ ही विद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल आदि परिक्षेत्र का भ्रमण करके सूक्ष्म अवलोकन किया और सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष मुलाकात करके उनसे अलग अलग तरह के सवाल जवाब भी किए।

विद्यार्थियों के बीच वो एक सजग अध्यापक की भूमिका में दिखे। श्री जैन नें विद्यालय में होने वाली बहुविधि गतिविधियों की भी जानकारी ली और भविष्य में विद्यालय की आवश्यकताओं और समस्याओं के निवारण के लिए उनका कहना था कि अब वो भी विद्यालय परिवार का हिस्सा हैं अतः किसी भी आवश्यकता के लिए उनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है। विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने नवोदय विद्यालय की शैक्षिक भूमिका की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *