सरकार की योजनाओं को लक्ष्य बनाकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें – सांसद महेश कश्यप
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में दिये निर्देश
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों से शिविर लगाकर ग्रामीणों को जानकारी देने के निर्देश
नारायणपुर, 07 मार्च 2025 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होेंने जिला स्तरीय अधिकारियों से सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिये। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की नियद नेल्लानार और पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास, नलजल योजना एवं संचालित योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सांसद महेश कश्यप ने जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिले के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकित कर सभी योजनाओं से लाभान्वित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने वनाधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनमन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेकर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय विधवा, वृद्धा, निःश्क्तजन, मुख्यमंत्री पेंशन योजना और जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित शुद्ध पेयजल घर घर तक पहुंचाने के कार्यों की जानकारी लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्य में प्रगति लाने निर्देशित किये। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जिले में लाभान्वित कृषकों की प्रीमियम राशि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संस्थागत प्रसव, शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, कुपोषण, पोषण पुनर्वास केन्द्र, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक एवं जिले में संचालित उप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी ली।
सांसद कश्यप ने दिशा की बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए महतारी वंदन योजना के माध्यम से जिले की महिलाओं को भुगतान की गई राशि संबंधित जानकारी ली। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन, नोनी सुरक्षा और पूरक पोषण आहार योजना से लाभान्वित बच्चों की जानकारी एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली गैस कनेक्श्न संबंधी जानकारी ली। जिले में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु कार्य योजना तैयार करने नर्देशित किये।
उन्होंने जिले में संचालित तहसील कार्यालयों की जानकारी लेते हुए तहसील ओरछा के भूमि का सर्वेंक्षण किये जाने संबंधी समीक्षा की। सांसद श्री कश्यप ने अबुझमाड़ क्षेत्र के पहुंचविहीन गावों मंे विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये। जिले के किसानों को रबि फसलों में वृद्धि करने के लिए एनिकट और स्टॉप डेम निर्माण कर किसानों को फसल उगाने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया। प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म सिचांई योजना के तहत् दी जाने वाली अनुदान राशि संबंधी जानकारी ली।
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सांसद श्री महेश द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और मुख्य जिला मार्ग से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जंक्शनों पर सुधार कार्य करने, दुर्घटनाजन्य स्थलों और खतरनाक मोड़ों पर सुरक्षा उपाय लागू करने तथा घनी आबादी वाले शहरों और गांवों के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक स्टॉपर्स एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। अतिभारित ट्रकों और टूलरों पर निगरानी बढ़ाने, ट्रकों की बॉडी से बाहर निकले सामान और बिना तिरपाल के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने बैठक में शहर के अंदर यातायात दबाव कम करने के लिए बायपास रोड के निर्माण और शहर में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने पर चर्चा की। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। सांसद महेश कश्यप ने दिशा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जनभागीदारी के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, एस.डी.एम. गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।