कार्यवाही

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,लापरवाही पूर्वक पुलिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर गिरी गाज


नारायणपुर – जिले के अंदरूनी ग्रामों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तेजी से पुल – पुलिया के निर्माण के साथ ही सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। तो वही कभी-कभी ठेकेदार के लापरवाही के कारण निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण न होने के चलते बड़ा नुकसान होता है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों व आम जनता को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूर ग्राम कसावाही का है, जहां प्रशासन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से एक 24 मीटर पुलिया का निर्माण कराया गया, परंतु ठेकेदार निर्माण कार्य को निर्धारित समय पर पूर्ण नही कर पाया। जिसके चलते वर्तमान में 20 जुलाई को तेज बारिश और पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया।


जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी ने ठेकेदार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साथ ही नोटिस जारी कर ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए पुल को डिस्मेंटल कर ठेकेदार के खर्च पर पुनः निर्माण करने हेतु आदेशित किया । तत्पश्चात संबंधित ठेकेदार ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए व विभाग के आदेश का पालन करते हुए पुल को डिस्मेंटल करने के उपरांत पुल का पुनः निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा ,आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ठेकेदार को भविष्य में ऐसी गलती न दोहराया जाए इस वजह से ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही चेतावनी दी गई कि निर्माण कार्य को जल्द ही पूर्ण किया जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी,जिसके बाद कार्य प्रगति पर है और निर्माण कार्य अधिकारियों के देख रेख में जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *