समय सीमा की बैठक
नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखें – कलेक्टर बस्तर पंडुम के सफल आयोजन हेतु दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने दिये निर्देश
नारायणपुर, 18 मार्च 2025 साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत जिले के चिन्हांकित ग्रामों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्य के प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ममगाईं ने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चिन्हित ग्रामों में बस सुविधा को निरंतर बनाए रखने, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, ग्राम पंचायत कुंदला के ग्राम एहनार में स्कूल भवन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने एवं सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने, जिले में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर बस्तर पंडुम कार्यक्रम जनजातीय कला और संस्कृति को दुनिया के सामने लाने उत्सव को सफल आयोजित करने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए ग्राम एनमेटा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, ग्राम डूंगा में पीडीएस गोदाम निर्माण, ग्राम ताड़नार में सड़क बनाने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, बालक आश्रम कोहकामेटा एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण प्रपत्र में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण करने, 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने, उद्योग विभाग को कार्यालय हेतु जमीन आबंटित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों के सत्यापन में तेली लाने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने, विषेश पिछड़ी जनजाति परिवार को आवास पूर्णं कराने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान सम्मान निधि से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत संभावित पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण पूर्ण करने, उप जेल नारायणपुर के प्रशासनिक भवन का जर्जर छत का मरम्मत करने, करलखा में पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ममगाईं ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त पढ़ाने तथा राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा आयोजित करने निर्देशित किया गया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन एवं नोनी सुरक्षा योजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।