महतारी वंदन योेजना से दसरी को मिली आर्थिक संबलता
विष्णु के सुशासन में महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर
नारायणपुर, 17 जनवरी 2025 राज्य में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को दूर करते हुए, उनके स्वास्थ्य में सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत, पात्र विवाहित, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
नारायणपुर जिले के ग्राम रायनार निवासी श्रीमती दसरी कोर्राम, जो कृषि एवं मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती हैं, जो इस योजना की लाभार्थी हैं। दसरी ने बताया कि योजना की जानकारी मिलने के पश्चात योजना के लिए आवेदन दिया, जिसकी स्वीकृत होने के पश्चात् उनके खाते में हर महिने एक हजार राशि मिलने लगा। उन्होंने हजार रूपये की राशि से एक छोटे सा दुकान खोला जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया। महतारी वंदन योजना को पूरे 11 महीने हुए है और अब तक 11 हजार रूपये मिल चुके है। दसरी कहती है कि इस योजना से मुझे आर्थिक लाभ के साथ साथ स्वास्थ्य में सुधार एवं जीवन यापन करने के तरीके में बदलाव आये, इस योजना से मुझे काफी मदद मिली एवं मेरा छोटा व्यापार करने का सपना पूरा हुआ है। मैं गांव में रहने वाली महिला हूँ पति के निधन के पश्चात जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और इस योजना से काफी सुधार एवं राहत मिली जीवन सरल हो गया। मैं इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करती हूं, यह योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना से मेरी तरह और कई महिलाओं का आर्थिक लाभ मिले है जिससे उन्होंने अपने सपने को पूरा किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]