Latest update

महावीर चौक स्थित व्यवसायी चंद्रेश गांधी की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

जगदलपुर के मुख्य व्यापारिक संस्थानों के मेन रोड महावीर चौक के व्यवसायी चंद्रेश गांधी के कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग….आग के चपेट में आने से आसपास के दुकानों को भी हुआ भारी नुकसान आसपास के दुकानों के समीप खड़े वाहन भी जलकर हुए खाक.दमकल की वाहने मोके पर पहुँची दमकल कर्मियों को भी इस आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी घटनास्थल पर इतनी भीड़ जमा हो गई की

सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बैरिकेट्स लगा दिए गए बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया बचाव और राहत कार्य को तेजी से कार्य करने को निर्देश दिए आग की लपेटे इतनी तेज थी कि पास के ही एक और दुकान जो कि मन्नू अग्रवाल की जॉन प्लेयर शोरूम को भी अपने चपेट में ले लिया दुकान का सारा माल और फर्नीचर जलकर खाक हो चुका है इसके अलावा पार्किंग में खड़ी कार भी जलकर खाक हो चुकी है बताया जा रहा है की दुकान का पूरा इंश्योरेंस है जिसके चलते संभावित आर्थिक नुकसान को पूरा किया जा सकता है गौरतलब है कि ठीक इस दुकान के बगल में कुछ दिन पहले भी आग लगी थी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *