न्यूज़ बस्तर की आवाज़,दिनांक 23 जुलाई को बस्तर संभाग के माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात किया और आभार व्यक्त किया विगत 35 वर्षो से संघर्ष कर रहे माहरा समाज के मांग को लोकसभा के पटल पर रखने और इस विषय पर चर्चा करने और पास कराने हेतु माहराओं को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने हेतु केंद्र सरकार के कार्यों के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और साथ ही आगे की सारी प्रक्रिया को जल्दी करने हेतु निवेदन किया मंत्री जी ने कहा की बहुत जल्द सभी माहरा समाज के लोगों को इसी वर्ष इसका लाभ मिलेगा आज 35 साल के संघर्ष का बेहद ही सकारात्मक परिणाम मिला है आप सभी माहरा समाज के लोगो को मेरे ओर से बधाई कहा और अमित शाह जी ने कहा की इससे दशकों से पिछड़े हमारे माहरा समाज के भाई बहनों को शिक्षा और रोजगार और बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिले यही हमारा उद्देश्य है।
जिसके बाद समस्त माहरा समाज के बस्तर संभाग के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और संभागीय अध्यक्ष विनय सोना जी ने मुख्य रूप से माहरा समाज को आरक्षण मिले इसके लिए प्रयासरत सभी बीजेपी नेताओं को जिसमे विशेषरूप से डॉ रमन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी, सांसद श्री संतोष पांडे जी, सांसद श्री विजय बघेल जी, पूर्व मंत्री श्री केदार कश्यप जी पूर्व मंत्री,श्री महेश गागड़ा जी सुभाऊ कश्यप जी पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी,श्री बैदूराम जी संतोष बाफना जी श्री किरण देव जी, श्रीनिवास मद्दी जी,श्री कमलचंद्र भंजदेव जी को भी माहरा समाज द्वारा आभार प्रकट किया गया साथ ही समाज को आरक्षण का लाभ दिलाने हेतु तनमन से लगे हुए और विशेष योगदान देने के लिए श्री राजेन्द्र बघेल जी पूर्व संभागीय अध्यक्ष माहरा समाज, श्री एस आर बघेल जी प्रांत उपाध्यक्ष महरा/माहरा समाज श्री बाबुल नाग जी संभागीय महासचिव माहरा समाज, और श्री बिचेम पोंदी जी संभागीय संरक्षक माहरा समाज को भी श्री विनय सोना जी संभागीय अध्यक्ष माहरा समाज ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री भारत चालकी जी संभागीय उपाध्यक्ष माहरा समाज, श्री राजू बघेल जी पूर्व संभागीय अध्यक्ष युवा प्रभाग, श्री आर के नागेश जी संभागीय सचिव माहरा समाज,श्री गोपाल नाग जी संभागीय संरक्षक युवा प्रभाग,श्री गणेश नागवंशी जी पूर्व जिलाध्यक्ष माहरा समाज,श्री डिकेश नाग जी जिलाध्यक्ष माहरा समाज, श्री बलराम बेसरा जी ब्लॉक अध्यक्ष माहरा समाज, और प्रेम चालकी जी संभागीय सदस्य माहरा समाज के उपस्थित थे।।