माड़ काजे विजेता अबूझमाड मैराथन प्रमोशनल दौड़ का किया गया आयोजन मिनी मैराथन में युवाओं ने दिखाया अपना दमखम
नारायणपुर, 05 जनवरी 2025 जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मेंअबूझमाड मैराथन अंतर्गत मिनी मैराथन 05 कि.मी. दौड़ का आयोजन किया गया।
प्रमोशनल दौड़ में 1 से 5 वां स्थान प्राप्त करने वाले पांच पुरुष और पांच महिला वर्ग के विजेताओं को 5-5 हजार रुपये पुरस्कार वितरण किया गया। अबूझमाड़ मैराथन का द्वितीय प्रमोशनल 10 कि.मी. दौड़ का रविवार 19 जनवरी 2025 को प्रातः 5 बजे हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से आरंभ किया जायेगा माड़वासियों से प्रमोशनल दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है ।
मैराथन दौड़ में जिला नारायणपुर के अतिरिक्त आसपास के सरहदी जिलों से भी धावक शामिल हुए थे। मैराथन में लगभग 500 से अधिक संख्या में धावक भाग लिये थे। उक्त प्रमोशनल दौड़ में भाग लेने वाले धावक गण काफी उत्साहित एवं आनंदित थे। सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, पंकज जैन विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापारी संघ, सामाजिक पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डी एफ ओ सशिगानंदन, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एडिशन एसपी सुशील कुमार नायक, ऐश्वर्य चन्द्राकर, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में 5 किलोमीटर प्रमोशनल दौड़ में भाग लेने वाले धावको को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।
प्रमोशनल दौड़ के शुभारंभ के दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक श्री रूपसाय सलाम पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा धावको को बताया गया कि फरवरी 2025 को बहुप्रतीक्षित अबूझमाड़ हॉफ मैराथन दौड़ में देश विदेश एवं अन्य राज्यों सें प्रतिभागी आयेंगे जो बस्तर वासियों तथा देश-विदेश से आने वाले धावकों को दिये जाने वाली पुरस्कार राशि में समानता रखी जायेगी। ईनाम राशियों में किसी प्रकार से कोई भिन्नता नहीं होगी।
फरवरी 2025 को होने वाले ‘‘अबूझमाड़ हॉफ मैराथन’’ में बस्तर अंचल एवं स्थानीय अंदरूनी माड़ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को भाग लेने की अपील किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि मान्यता प्राप्त सफल मैराथनों की सूची में अबूझमाड़ मैराथन को भी स्थान दिलाये जाने का पूरा प्रयास रहेगा। मैंराथन दौड़ का रूट चार्ट हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से प्रारंभ होकर शहर के सुभाष चौक, सोनपुर रोड, चांदनी चौक, जगदीश मंदिर, बखरूपारा, जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड चौक से होते हुए वापस हाई स्कूल ग्राउण्ड पहुंचे। दौड़ में धावकों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राए, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण भाग लिये थे। मिनी मैराथन में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया।
जिला एवं पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में अबूझमाड़ पीस मैराथन 2025 के अंतर्गत आयोजित 5 किलोमीटर मिनी मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग के प्रथम पांच-पांच विजेताओं कुल 10 विजेताओं को 5-5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
*पुरुष वर्ग विजेता*
तिजू पुजारी निवासी सोनपुर . 16ः27 मिनट, लक्ष्मण पोयाम निवासी ओरछा . 16ः48 मिनट, बिरसिंह सलाम निवासी भैसगांव . 16ः51 मिनट, भुनेश्वर यादव निवासी केरलापाल . 16ः53 मिनट, रामपत वड्डडे निवासी कोरेंडा . 16ः56 मिनट और
*महिला वर्ग विजेता* सोनदई गोटा निवासी नयानार 19ः37 मिनट, रीना उइके निवासी कापसी 19ः49 मिनट, भूमिका देवांगन निवासी नारायणपुर 20ः10 मिनट, कुंती गोटा निवासी कटुलनार 21ः12 मिनट, हर्षिता नाग निवासी नारायणपुर 21ः13 मिनट
अबूझमाड़ मैराथन का द्वितीय प्रमोशनल 10 कि.मी. दौड़ का रविवार दिनांक 19 जनवरी 2025 को प्रातः 5 बजे हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से आरंभ किया जायेगा।
माड़वासियों, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधि/कर्म., पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकगण को उक्त प्रमोशनल दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है ।