शाला प्रवोत्सव

लब-डब प्ले स्कूल अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया

बस्तर की आवाज़ @ नारायणपुर । लब-डब अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सोमवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों व शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर शाला में स्वागत किया। लब-डब प्ले अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत हो गई है। स्कूल में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

नारायणपुर लब-डब प्ले अंग्रेजी माध्यम
स्कूल के संचालक विक्रम हलदार ने शाला प्रवेश उत्सव पर सभी बच्चों व शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आना है, अध्ययन करना है।

उन्होंने कहा कि लब-डब प्ले स्कूल ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमें संसाधन की कमी नहीं है, बेहतरीन शिक्षक विद्यालय में अध्यापन कार्य संपादित कर रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षक काम कर रहे है, स्कूल के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की कठिनाई दूर करने में सहयोग करें। नारायणपुर में शैक्षणिक गुणवत्ता लाएं और प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन करें। इसी दृष्टिकोण से लक्ष्य बना कर काम करें।

स्कूल के डायरेक्टर विक्रम हलदार ने कहा कि विगत वर्षों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है।और हमारे लब-डब प्ले स्कूल संस्था के तरफ से 10 निशक्त गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदाय किया जाएगा पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप का नियमित व क्रियान्वयन किया जा रहा है। विभिन्न खेलकूद के लिए खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है, छोटे बच्चों के लिए स्विमिंग पूल, वालीबाल, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे अन्य खेलकूद सामग्री उपलब्ध है। वहीं स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म, पुस्तक, टिफिन, वाटर बाटल, जूता मोजा, उपलब्ध कराया जा रहा है। सांस्कृतिक क्रियाकलापों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत भी किया जाता है। स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *