रायपुर। सीएम साय ने नए साल की पहली कैबिनेट 2 जनवरी को बुलाई है। मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के विभाग तय किए जाने के बाद साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
हालांकि, अभी कैबिनेट की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि यह पहली पूर्ण बैठक है। ऐसे में मोदी की गारंटी के कई प्रमुख बिंदु कैबिनेट में चर्चा के लिए आ सकता है। दरअसल, तीन महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए साय सरकार मोदी की गारंटी के अधिकांश वादों पर अमल शुरू करने की तैयारी में है। जिसमें महतारी वंदन योजना और गैस सिलेंडर के दाम जैसी घोषणाएं शामिल है।