गैस पाइप न लेने की स्थिति में केवायसी भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभाग और एजेंसी दोनों ही इस तरह की बाध्यता के होने से इंकार कर रहे हैं।गैस संयोजन केवायसी करवाने के नाम पर इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता परेशान हैं। शासन, प्रशासन के आदेश के बिना ही एजेंसी पर इन्हें 190 रुपए का गैस पाइप लेना पड़ रहा है। गैस पाइप न लेने की स्थिति में केवायसी भी नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभाग और एजेंसी दोनों ही इस तरह की बाध्यता के होने से इंकार कर रहे हैं।
उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायत की हकीकत जानने न्यूज़ बस्तर की आवाज़ की टीम कुम्हारपारा स्थित इंडेन गैस एजेंसी पहुंची। यहां पर लोग 600 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर की आस में केवायसी करवाने बड़ी संख्या में पहुंचे थे। यहां लोगों ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा साफ कहा जा रहा है कि पाइप नहीं खरीदने पर केवायसी नहीं हो पाएगा। घर में गैस की पाइप सही होने के बावजूद विवश होकर उन्हें नया पाइप एजेंसी से खरीदना ही पड़ रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा 600 रुपए रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा के बाद गैस एजेसियों के द्वारा 31 दिसंबर तक केवायसी करवाए जाने की बात कही जा रही है। इसके चलते बीपीएल, एपीएल और उज्जवला योजना के उपभोक्ता केवायसी करवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।