न्यूज़ बस्तर की आवाज़/जगदलपुर : मामला जगदलपुर के लोकमान्य तिलक वार्ड का है जहां पार्षद दयाराम कश्यप के द्वारा एक गरीब परिवार के जमीन को डरा-धमका कर हड़पने का काम कराया जा रहा है! वही ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार पार्षद दयाराम के माध्यम से धमकियां मिलती है, अब अपने ही जमीन पर पाकलू यादव घर या किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कर पा रहा है क्योंकि पाकलू यादव का कहना है कि लगातार मेरे वार्ड के पार्षद द्वारा मेरे पूरे परिवार को धमकी दिया जाता है कि यह जमीन छोड़कर निकल जाओ वरना मैं पार्षद हूं कुछ भी कर सकता हूं !

वही पाकलू यादव का कहना है कि मेरे पूरे परिवार का भरण पोषण इस जमीन के माध्यम से ही होता है अब मैं अपने परिवार के जीवन यापन के लिए जमीन पर दुकान नही बना पा रहा हु, पकलु ने बताया कि अधिकारियों को बुलवाकर मुझे डराया जाता है, हम गरीब परिवार के लोग पार्षद से लड़ तो नहीं सकते पर हमें उम्मीद है कि आज जो मेरे द्वारा न्याय की गुहार लगाते हुए जिला के एसपी, कलेक्टर और तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखा गया है जिससे मुझे न्याय जरूर मिलेगा।