लोकसभा आम निर्वाचन 2024
मतदान समाप्ति तक 62.28 प्रतिशत हुआ मतदान
दिव्यांग, युवा और सीनियर सिटीजन मतदाताओं ने किया किया उत्साह पूर्वक मतदान
न्यूज बस्तर की आवाज@ नारायणपुर, 19 अप्रैल 2024 // बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा में आज शुक्रवार को हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। संवेदनशील क्षेत्र कुरूषनार में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के भय को दरकिनार करते हुए मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ सवेरे से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान किये।
मतदान केन्द्रों पर महिला पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक घरों से निकलकर मतदान करने आगे आये। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में प्रातः 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत, 1 बजे तक 47 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 59.80 प्रतिशत और मतदान समाप्ति तक 68.28 प्रतिशत मतदान करने की जानकारी प्राप्त हुई है।