लोकसभा आम निर्वाचन 2024 कलेक्टर की उपस्थिति मे किया गया माइक्रो आब्जर्वरों का रेण्डमाईजेश
न्यूज बस्तर की आवाज नारायणपुर@/
नारायणपुर, 02 अपै्रल 2024 // मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-84 नारायणपुर (अजजा) हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी की उपस्थिति में आज मंगलवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में माइक्रो आब्जर्वरों का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिले के 127 मतदान केन्द्रों के लिए 25 माइक्रो आब्जर्वरों नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने माइक्रो आब्जर्वरों को सूक्ष्म पर्यवेक्षक का नाम, पद, आबंटित मतदान केन्द्र का नाम तथा क्रमांक, मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, पीठासीन अधिकारी का नाम, मतदाताओं की कुल संख्या, क्या ई.व्ही.एम. की पहचान एवं मशीन संख्या पीठासीन अधिकारी द्वारा अभिर्ताओं को दिखा दी गई है, उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं की संख्या, क्या मतदान अभिकर्ताओं हेतु प्रेवश पास पद्धति का अनुसरण किया गया, मतदान प्रारंभ होने का समय, मतदान आरंभ होने के समय कतार में खड़े व्यक्तियों की संख्या, क्या मतदाताओं की पहचान फोटो युक्त निर्वाचक परिचय पत्र अथवा कोई अन्य वैधानिक दस्तावेज के माध्यम से सत्यापन पश्चात ही मतदान की अनुमति दी गई है, सेक्टर अधिकारी के प्रथम आगमन का समय, मतदान समय में सेक्टर आफिसर ने मतदान केन्द्र का कितनी बार दौरा किया, मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात होने की जानकारी देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।
ऑल