Inspection लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 : सामान्य प्रेक्षक जे गणेशन ने किया स्ट्रांग रूम और हेलीपेड का किया औचक निरीक्षण

न्यूज बस्तर की आवाज @ नारायणपुर, 15 अप्रैल 2024 // बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और हेलीपेड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे जाने वाले ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने संपूर्ण स्थल में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जानकारी सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन को दी। सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था की जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। स्ट्रांग रूम निरीक्षण पश्चात् सामान्य प्रेक्षक श्री गणेशन ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में निर्मित हेलीपेट का भी अवलोकन कर भेजे जाने वाले मतदान दलों की जानकारी लिया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीकापटर के माध्यम से मतदान दलों को पहुंचाई जाएगी।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिआ, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार नारायणपुर अविनाश कुजुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जेएल मानकर, एसडीओ चमन ठाकुर सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *